भाटपार रानी में स्थापित होगा ट्रांसमिशन विद्युत सब स्टेशन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटाई टिकर में क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ 132 केवी ट्रांसमिशन विद्युत सब स्टेशन के निर्माण के लिए खाली सरकारी जमीन का निरीक्षण किया। विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गांवों में 24 घंटे बिजली देने के प्रति गंभीर है।
132 केवी ट्रांसमिशन विद्युत सब स्टेशन की स्थापना से बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व की सरकारों में चार से पांच घंटे बिजली मिलती थी। लेकिन भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में अट्ठारह घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही बाकी औपचारिकताओं को पूरा कर भाटपार रानी विधानसभा में एक नए विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी।
यहां प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह टुनटुन, ग्राम प्रधान धन्नू यादव, संतोष पटेल, अनिरुद्ध कुशवाहा, हरिकेश बहादुर, अमरेंद्र मौर्या, राजेश गुप्ता, नितिन श्रीवास्तव, चंदन मद्धेशिया, गुलाब प्रधान, सुनील प्रसाद उपस्थित थे