तहसील सदर के 67 लेखपालों का हुआ क्षेत्र परिवर्तन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे 14 जून को तहसीलदार सदर आनंद नायक ने बताया है कि शासनादेश के वर्णित व्यवस्था के तहत समूह ‘ग’ के कर्मिकों का पटल परिवर्तन एवं क्षेत्र (फिल्ड) तैनात / कार्यरत कर्मिकोंसमूह ‘ग’ के कर्मिकों का पटल परिवर्तन एवं क्षेत्र (फिल्ड) तैनात / कार्यरत कर्मिकों का प्रत्येक 03 वर्ष के उपरान्त पटल / क्षेत्र परिवर्तन किये जाने के दिए निर्देश के क्रम में तहसील- देवरिया सदर, जनपद- देवरिया में तैनात 67 लेखपालों का क्षेत्र परिवर्तन किया गया है।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया