किसान दिवस का आयोजन माह के तीसरे बुधवार को
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे उप कृषि निदेशक डा राजेश कुमार ने बताया है कि जनपद स्तर पर प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार (अवकाश की दशा में अगले दिन) की समय 12:00 बजे से 02:00 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के गाधी सभागार में किया जायेगा।
उक्त किसान दिवस की बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित होकर बैठक में किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान समयान्तर्गत कराएंगे एवं इस दौरान वे संचालित योजनाओं की जानकारी भी देंगे।
प्रचारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया