हाय रे देवरिया जिले की बिजली विभाग 15 घंटे की बिजली कटौती से लोग हुए बेहाल
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो चीफ देवरिया
भीषण गर्मी में लगातार हो रही है बिजली कटौती
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे व सदर तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी हो रही है। मनमाने तरीके से कटौती से दिन हो या रात बिजली ट्रिपिग करती रहती है।15 घंटों से बिजली न मिलने से क्षेत्र के लोग बेहाल हो गए हैं। इससे लोगों की नींद तक हराम हो गई है।
देवरिया जिले मे व सदर तहसील क्षेत्र में भीषण गर्मी में 15 घण्टे से बिजली न मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता से वादा किया था। कि उनको 24 घंटे बिजली आपूर्ति मुहैया कराई जाएगी। इसी क्रम में यह निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए थे। विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी सरकार के आदेशों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं। बिजली की आपूर्ति 4 से 6 घंटे भी नहीं हो पा रही है। इस कारण उमस भरी गर्मी में लोगों का रात व दिन में हाल बेहाल है। भीषण उमस भरी गर्मी में विद्युत कटौती व शटडाउन से लोग परेशान हैं।
सुबह से शाम तक बिजली की कटौती तो कहीं शटडाउन से बिजली आपूर्ति बंद रहती है। शाम होते ही बिजली आंख मिचौली का काम शुरू हो जाता है। हर 5 मिनट में बिजली का आना जाना लगा रहता है। जिसपे अभी तक किसो भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है और ना ही बिजली विभाग इसे सही कार रहा है जिसकी वजह से बिजली की आपूर्ति सही तरीके से न होने पर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।