शादी समारोह में विषाक्त भोजन करने से 10 महिलाएं बीमार, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
1 min read
रिपोर्ट- सद्दाम हुसैन ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि विषाक्त भोजन करने से 10 युवतियां और महिलाएं बीमार हो गई थी। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।
देवरिया जनपद के भटनी में शादी समारोह के दौरान भोजन करने के बाद 10 महिलाएं अचानक बीमार पड़ गई। परिवारजन सभी को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
भटनी इलाके के लालचक गांव में एक शख्स के घर में शादी समारोह था। रिश्तेदार व ग्रामीणों के भोजन के उपरांत शनिवार की देर रात महिलाओं ने भोजन किया। भोजन के एक घंटे बाद गुड्डी देवी (25) संध्या (18) सविता (17) रिंकू (22) लवंगी देवी (45) सलोनी (18 ) प्रियंका (25) प्रीति (18) कमलावती (19) और विन्दा देवी (35) की तबीयत खराब हो गई।
किसी तरह रात बीतने के बाद घर वाले रविवार सुबह उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि विषाक्त भोजन करने से 10 युवतियां और महिलाएं बीमार हो गई थी। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।