सीडीओ ने सोशल आडिट / बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की समीक्षा की
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा दिनांक 09/06/2022 को सोशल आडिट / बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा किया गया।
समीक्षा के दौरान सोशल आडिट में ए0टी0आर में सबसे खराब प्रगति विकास खण्ड- बनकटा, भाटपाररानी, गौरीबाजार एवं भागलपुर की पायी गयी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत ए०टी०आर० अपलोड करायें। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, बनकटा, भाटपाररानी, गौरीबाजार एवं भागलपुर अब तक ए०टी०आर० अपलोड न करने के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा में पाया गया कि जिन लाभार्थियों को अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया है उनका सत्यापन आख्या विकास खण्डों द्वारा प्रेषित किया जाता है। अभी तक विकास खण्ड- रूद्रपुर, भलुअनी, सलेमपुर तथा भटनी का सत्यापन आख्या अप्राप्त है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आज सायं तक अनिवार्य रूप से लम्बित सत्यापन आख्या उपलबध करायें अन्यथा लापरवाही मानते हुए कार्यवाही की जायेगी।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में 16 ऐसे आंगनबाड़ी भवन हैं जो पूरी तरह से तैयार है परन्तु उसमें छोटी-छोटी कमियों रह गयी है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गयें। वित्तीय वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा 13 आंगनबाड़ी भवनों का आवंटन किया गया जिसमें 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्य प्रारम्भ हो चुका हैं जिसमें 06 भवन डोर स्तर तक पहुँच गया है। 01 आंगनबाड़ी भवन जो विकास खण्ड-देसही देवरिया में है का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी, देसही देवरिया को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देशित किया गया कि तत्काल 01 अनारम्भ आंगनबाड़ी केन्द्र पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करायें। क्षेत्र पंचायत से जो आंगनबाड़ी भवन बनाये जा रहे हैं उसमें फिनिशिंग का कार्य अधूरा है, निर्देशित किया गया कि मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।