बाँट माप निरीक्षक ने जंगल बेलवा कोटेदार पर किया बड़ी कार्यवाही
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के ग्राम जगंल बेलवा ग्रामीण इलाके के सब्जी मंडियो और बाजार में बटखरे के रूप में मानक बाट बटखरे की जगह ईट पत्थर के बाट प्रयोग हो रहा है यह टुटकर या गिरकर मूल वजन से कम हो जाते है। बावजूद दुकानदार इनका इस्तेमाल करते रहते है,जबकि इसके बारे में सरकार का निर्देश है कि माप तौल यंत्र का सत्यापन समय- समय पर होता रहे और संबधित दुकानदार को इसकी रसीद भी दी जाए,इसी क्रम में देवरिया बाट माप निरीक्षक के द्वारा जगंल बेलवा ग्राम के कोटेदार के निरीक्षण के द्वारा कोटेदार सोमनाथ के लोहे के बांट भी पाए गए।
लेकिन कोटेदार द्वारा उसका कोई विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर बाट- माप निरीक्षक के द्वारा कोटेदार पर कार्यवाही करते हुए उक्त बाट का चालान कर दिया गया तथा कोटेदार को नोटिस जारी किया गया। प्रेस से वार्ता करते हुए इस कार्यवाही की जानकारी बाट माप निरीक्षक द्वारा दिया गया। प्रेस को विश्वत सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमत्ता बरतने तथा उपभोक्ताओं से बदसलूकी करने की बराबर शिकायते मिलती रहती है । फिर भी उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती