युवक ने रक्तदान कर बचायी मरीज की जान
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भलुअनी ब्लॉक के मोहांव निवासी एक मरीज को बी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी जिसकी जानकारी पाकर पूर्व विधायक स्व. रामप्रसाद जायसवाल के पुत्र श्यामसुंदर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किडनी मरीज के डायलेसिस हेतु रक्तदान करने की अपील की । पोस्ट के माध्यम से ब्लड की आवश्यकता देखकर बरहज निवासी सूरज मद्धेशिया (सोनू) ने स्वयं रक्तदान करने की इच्छा व्यक्त की पर अपने एक रिश्तेदार का गोरखपुर में रहकर इलाज कराने की वजह से देवरिया में रक्तदान करने में असमर्थ थे । सूरज मद्धेशिया (सोनू) ने श्यामसुंदर से स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड से सम्पर्क करने को कहा ।
श्यामसुंदर ने संस्था के संस्थापक सदस्य ब्लड डोनर सन्तोष मद्धेशिया वैश्य से सहयोग मांगा साथ ही उन्होंने बताया कि जिला ब्लड बैंक में तीन दिनों से यह ब्लड ग्रुप उपलब्ध नही है । तत्काल सन्तोष मद्धेशिया ने ब्लड बैंक के एलटी तेजभान व रविप्रताप से बात की जिस पर उन्होंने बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप कई दिनों से उपलब्ध नही होने से काफी लोंगों के परेशान होने की जानकारी दी । सन्तोष मद्धेशिया सहित अन्य कई सदस्यों ने संस्था के वाट्सएप ग्रुप व अन्य सोशल प्लेटफार्म पर मरीज के लिये रक्तदान की अपील की जिस पर संस्था के रक्तवीर सदस्य दिनेश गुप्ता, दीपक सिंह, नागेन्द्र मद्धेशिया, पत्रकार विकास यादव, सूरज मद्धेशिया, धर्मेन्द्र गुप्ता मद्धेशिया सहित कई अन्य सदस्य रक्तदान के लिये आगे आये । इसी बीच संस्था के रक्तवीर सदस्य सूरज मद्धेशिया (बांकीसिंगही) की अपील पर उनके मित्र नीरज चौरसिया ने रुद्रपुर मोड़ निवासी अपने रिश्तेदार द्वारा रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की । मरीज की जान बचाने के लिये अपना बेहद आवश्यक कार्य छोड़कर बिरजू चौरसिया जिला ब्लड बैंक पहुँचे और रक्तदान किया ।
ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुये संस्था द्वारा विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को शिविर लगवाने का विचार किया जा रहा है ।
सन्तोष मद्धेशिया ने बताया कि आज संस्था द्वारा यह 170 वां रक्तदान किया गया है ।
बिरजू चौरसिया द्वारा रक्तदान जैसा मानवीय कार्य करने के लिये श्यामसुंदर जायसवाल, मरीज के परिजनों व यूथ ब्रिगेड ने सराहना के साथ उनका आभार व्यक्त किया ।