नगर पंचायत भाटपार रानी के बोर्ड बैठक में शामिल हुए विधायक सभाकुवर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भाटपार रानी, नगर पंचायत भाटपाररानी में आयोजित बोर्ड की बैठक में शामिल हुए लोकप्रिय विधायक भाटपार रानी सभाकुवर
बैठक में उपजिलाधिकारी भाटपाररानी अरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी भाटपाररानी प्रमोद गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय गुप्ता भाटपाररानी और नगर के सभी सभासद सदस्य उपस्थित रहे। वार्ड नंबर 4 की सभासद फुलवसिया देवी ने विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सभा कुवर कुशवाहा को बोर्ड बैठक में आने पर उनका आभार प्रकट किया सभासद प्रतिनिधि सीएम पाठक ने भी विधायक की उपस्थिति को शानदार बताया लोकप्रिय विधायक भाटपार रानी सभा कुवर कुशवाहा ने कहा कि भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र चाहे वह नगर हो या विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। उप जिलाधिकारी भाटपार रानी ने भी नगर पंचायत की बैठक को देखकर कहा कि यह बैठक एक शानदार रूप में हो रही है जिसके लिए मैं सभी नगर पंचायत के बोर्ड मेंबर के साथ विधायक श्री कुशवाहा का आभार प्रकट करता हूं।
आज बैठक में आम सहमति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पहली बार नगर हित के लिये सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पारित किये गए । वार्ड नंबर 4 की सभासद फुलवसिया देवी ने अपने प्रस्ताव में जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी। वार्ड नंबर 4 की सभासद फुलवसिया देवी ने कुछ जरूरी मुद्दों के ऊपर अपने प्रस्ताव में कहा कि नगर में सार्वजनिक स्थानों पर मूत्रालय और शौचालय का निर्माण कराया जाए शीतल जल आपूर्ति हो।वार्ड नंबर 4 की सभासद फुल बसया देवी नेआक्रोशित हो कर कहा कि कुछ लोगो ने थाना गेट से होते हुए भरौली संपर्क मार्ग तक अतिक्रमण कर लिया है उसे तत्काल मुक्त किया जाए या हटाया जाए।
रसिया मोड़ पर एक पीपल का पेड़ है जो हिंदू संस्कार वाले लोग वहां पर तर्पण करते हैं वहां पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर पूजा करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रस्ताव देने के बाद नगर पंचायत को कहा कि अगर पूर्व की भाती हमारे प्रस्ताव पर ध्यान नहीं देना है तो कृपया इसे कूड़ेदान में डाल कर उसकी शोभा बढ़ाने की कृपा की जाए।