राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी ने लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सलेमपुर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए l
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि जनता की समस्याओ के निस्तारण और सरकार की जनपयोगी योजनाओ के किन्यावन मे शीथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगो द्वारा बिजली, अवैध कब्जा,भूमिहीन लोगो को आवास आदि मामले आये।
उक्त अवसर पर अजय दुबे वत्स,अनूप उपाध्यक्ष, अभिषेक जायसवाल,विनोद ठठेरा,अमरनाथ सिंह,वीरेंद्र कुशवाहा,अभिनाश सिंह,लल्लन सिंह,अवधेश यादव,नागेंद्र गुप्ता,अभय सिंह,अन्नू सिंह,सलटू बाबा,आनंद गौतम, वेदपाल,विजय गुप्ता,शिवदयाल बरनवाल,अंकित मिश्र,शशांक त्रिपाठी,हरेंद्र कौशिक,चन्द्रशेखर आदि उपस्थित रहे।