आरोपों के घेरों में आया अतिक्रम हटाओ अभियान
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के नगर पंचायत भटनी में चलाए गए अतिक्रमण अभियान पर पूर्व चैयरमैन ने पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है ।
आरोप है कि विगत दिनों उपजिलाधिकारी सलेमपुर एवं तहसीलदार सलेमपुर एवं अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बाजार में अतिक्रमण हटावाया गया। जिसमें नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अपने सगे संबंधियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को न हटाने व न्यायालय में लंबित मामलों को भी दरकिनार अतिक्रमण हटाया गया है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता ने डीएम को पत्र लिख कर जांच की मांग की है। पूर्व चेयरमैन ने इसके अलावा नगर पंचायत में हुए कई कार्यों में धांधली का आरोप लगाया है।
व्यापारियों के रुख को देखकर कतरा रहे ईओ
अतिक्रमण में किए गए मनमानी से व्यापारियों में काफी रोष है। सीधे ईओ सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप लगने से अधिशाषी अधिकारी मंगला प्रसाद भी पूरे प्रकरण में अपना पक्ष रखने से कतरा रहे हैं। देवरिया टाइम्स ने जब उनका पक्ष जानना चाहा तो वह मीटिंग का हवाला देते हुए बोलने से मुकर गए।