विशेष लोक अदालत का आयोजन कर 18 वादों का किया गया निस्तारण
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया जे0पी0 यादव के आदेशानुसार दिनांक 29.05.2022 दिन रविवार सुबह 10ः00 बजे आर्बिटेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार, नोडल अधिकारी लोक अदालत लोकेश कुमार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया आरिफ निसामुद्दीन खान, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार दीक्षित एवं अन्य सम्मानित न्यायाधीशगणों द्वारा मॉ सरस्वती प्रतिमा का मार्ल्यापण एवं द्विप प्रज्ज्वलन के साथ विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया।
उक्त अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव द्वारा सर्वाधिक 14 वादों का निस्तारण किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दिरा सिंह द्वारा 03 वादों का निस्तारण किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाश्वत पाण्डेय द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया। इस विशेष लोक अदालत में मुख्य रूप से सम्मानित न्यायाधीशगण, विद्वान अधिवक्तागण, वादकारीगण उपस्थित रहें।
माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जे0पी0 यादव के अथक प्रयास से इस विशेष लोक अदालत का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ तथा इसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।