31 मई को आयोजित होने वाला ग्राम समाधान दिवस स्थगित
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सर्व साधारण / समस्त ग्राम सचिव / सम्बन्धित अधिकारी को अवगत कराया है कि 31 मई को आयोजित ग्राम समाधान दिवस मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण / शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जलव योजना पोषण अभियान आदि कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे वर्चुअल मोड के माध्यम से संवाद किया जाना प्रस्तावित होने के फलस्वरूप स्थगित किया गया है।