थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की शिकायतें।
1 min read
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की शिकायतें।
ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष कुमार वर्मा
दिनांक -28 मई 2022
बलरामपुर।माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा थाना कोतवाली नगर एवं थाना गौरा पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं शिकायतों के निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया गया
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद/चकरोट विवाद आदि का राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर पक्षों के आपसी समझौते के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरती जाए। जिलाधिकारी द्वारा शिकायतपंजिका का निरीक्षण किया गया।
थाना कोतवाली नगर में 14 शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से 04 पत्रों पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया, गौरा थाना में 24 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
इस दौरान नायब तहसीलदार बलरामपुर सदर अंकुर यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय दुबे, प्रभारी निरीक्षक थाना गौरा, संबंधित राजस्व निरीक्षक लेखपाल उपस्थित रहे।