पत्रकार दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे सांसद रमापति राम त्रिपाठी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिला मुख्यालय के जिला पंचायत हाल में 30 मई को दिन के 11 बजे से आयोजित होने वाले पत्रकारिता दिवस के आयोजन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी होंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष श्यामानन्द पाण्डेय ने इसमें सभी पत्रकारों एवं सभी पत्रकार संगठनों के लोगों को भाग लेने की अपील की है। इस अवसर पर मनोनीत नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवम सम्मान समारोह भी होगा।
उन्होंने आगे बताया कि संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह के अतिरिक्त इसमें विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (आईएएस), पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र (आईपीएस) वरिष्ठ पत्रकार एवं जनादेश एक्सप्रेस के प्रबन्ध संपादक सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी, संगठन के अनुशासन एवं जांच प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय, खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी मुक्तिनाथ उपाध्याय सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसका आयोजन संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्रा ने किया है।