लड़की के साथ बलात्कार करने वाले दबंग, पीड़ित के जमीन पे मांग रहे रोड
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत लार के इंदिरा नगर वार्ड निवासी एक कुशवाहा परिवार है जहाँ दो शांति दूत बड़े भाई का कुर्ता और छोटे भाई के पजामा वाले को अपने ही खुद फ्री में जमीन देकर बसाए उसके बाद उनकी ही लड़की से जो मंदबुद्धि नाबालिक है जिसका पिछले साल रात को सौच जाते समय उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया उस समय उसपर मुकदमा लिखकर जेल भेजा गया वह अब भी जेल में है कुछ दिनों से पीड़ित परिवार को डरा धमका कर उनके निजी जमीन से उनके दरवाजे के रास्ते से शांति दूतों द्वारा जबरदस्ती रास्ता मांगा जा रहा है अरुण कुमार उर्फ़ गुड्डू सिंह ने बताया की पीड़ित परिवार बहुत परेशान है मुझसे संपर्क किया मैं मौके पर गया जाकर सब स्थिति से अवगत हुआ मैंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आप निश्चिंत रहें किसी कीमत पर रास्ता नहीं दिया जाएगा इसके लिए चाहे मुझे किसी भी हद तक क्यों ना जाना पड़े मैं आपको न्याय दिला कर रहूंगा पीड़ित परिवार सहमा हुआ है और आपकी जमीन की बाउंड्री भी करवाऊँगा अब आए दिन किसी न किसी मीडिया बंधुओं को मौके पर बुलाकर मीडिया बंधुओं को भ्रमित कर दिखाता है कि हमारा रास्ता यह लोग बंद कर दिए हैं और फर्जी मुकदमों में पीड़ित परिवार के बच्चों को फंसाने की धमकी देता है जबकि बरसो पहले से ही पीड़ित परिवार ने अपने पूरे हो जमीन की तीन फुट की बाउंड्री करवा रखी है अगर किसी ने भी पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करने का कार्य किया तो मैं उसकी ईट से ईट बजा दूंगा चाहे अंजाम कुछ भी हो l