महानिदेशक ने होमगार्ड को विशिष्ट प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे एचडीएफसी बैंक के कलेक्शन एजेंट से अपराधियों द्वारा 13-14 लाख रूपये छीनने का प्रयास एवं विरोध करने पर गोली मारने पर साथ चल रहे होमगार्ड योगेन्द्र तिवारी ने अपनी बन्दूक से बदमाश के पैर पर गोली मारी गयी जिससे वह घायल हो गया।
होमगार्ड योगेन्द्र तिवारी के साहसिक कृत्य से लूट का प्रयास विफल होने के साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी भी हुई, जिसके संबन्ध में आज दिनांक 20.05.2022 को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ उ0प्र0 में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री देवेन्द्र सिंह चैहान द्वारा होमगार्ड योगेन्द्र तिवारी को पुलिस महानिदेशक विशिष्ट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।