देवरिया जिले के भाटपार रानी विधान सभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भाटपाररानी विधानसभा के प्रतापपुर मार्ग में सिकटिया में निर्माणधीन पुल का औचक निरीक्षण करते विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भाटपाररानी सभा कुँवर कुशवाहा ने , इस दौरान बरसात से पहले निर्माणधीन कार्य को पुरा करने का निर्देश दिए, ताकि आमजनमानस को समस्या से निजात मिले। संवादाता को श्री कुशवाहा ने बताया कि इस बरसात से पहले यह पुल बनकर तैयार हो सकता है जिससे आगामी बरसात के मौसम में आम जनमानस को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े मै अथक प्रयास कर रहा हूं कि जल्द से जल्द यह कार्य पूरा हो जाए विकास के क्षेत्र में भाटपार रानी को मैं प्रदेश में आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का प्रयास कर रहा हू जिसमें क्षेत्र की जनता का सहयोग चाहिए। एक
कार्यकर्ता ने नारा भी लगाया भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र चला विकास की ओर।