भाटपार रानी के स्टार पॉब्लिक स्कुल मे आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी मे आयुष्मान भारत दिवस के उपलक्ष में स्टार पब्लिक स्कूल असेंबली में बच्चों को इसके महत्व के बारे में अवगत कराया गया। स्कूल में छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता, नाटक, पेंटिंग, स्पीच व अन्य माध्यम से भारत सरकार का आयुष्मान भारत योजना के महत्व को बताया गया ।
आयुष्मान भारत, इस योजना के नाम से ही इसका उद्देश्य स्पष्ट होता है | बड़े बुजुर्ग जब किसी को आशीर्वाद देते हैं तो आयुष्मान भव: कहते हैं, यानी कि स्वस्थ रहने और लंबी आयु का आशीर्वाद। साल 2018 में इस योजना की शुरुआत हुई थी । 30 अप्रैल आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाता है। केंद्र सरकार की इस
महत्वकांक्षी योजना के तहत देश की निम्न आय वाली एक बड़ी आबादी के प्रत्येक परिवार को हर साल 500000 रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क मिलती है। दुनिया भी भारत की इस योजना का लोहा मानती है।