03 विदेशी मदिरा एवं 01 बीयर की दुकान की ई-टेण्डर की प्रक्रिया 28 अप्रैल को प्रातः 09 बजे से होगी प्रारम्भ
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे स्थित 03 विदेशी मदिरा एवं 01 बीयर की दुकान की फुटकर बिक्री अनुज्ञापनो का व्यवस्थापन निर्धारित न्यूनतम ला0फीस पर ई-टेण्डर/ऑफर द्वारा प्रस्तावित किया जाना है l
आबकारी आयुक्त उ0प्र0 द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में जनपद स्थित 03 विदेशी मदिरा की दुकान यथा सलेमपुर बस स्टेशन, नरौली खेम(खुखुन्दू थाने के पास), देवरिया नम्बर-4(मोतीलाल रोड) तथा 01 बीयर की दुकान जलकल रोड देवरिया की फुटकर बिक्री अनुज्ञापनो का व्यवस्थापन निर्धारित न्यूनतम ला0फीस पर ई-टेण्डर/ऑफर द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
जिला आबकारी अधिकारी अश्विनी कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि विदेशी मदिरा व बीयर के निर्धारित न्यूनतम वार्षिक लाइसेन्स फीस का विवरण जनपद स्तर पर पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होने बताया है कि ई-टेण्डर की प्रक्रिया 28 अप्रैल को प्रातः 09 बजे से प्रारम्भ होगी तथा ई-टेण्डर जमा करने की अंतिम तिथि 04 मई को सायं 05 बजे तक नियत है। आवेदन/व्यवस्थापन से संबंधित प्रक्रिया वेबसाइट www.etender.up.nic.in पर सम्पादित की जायेगी। मदिरा की दुकान के व्यवस्थापन के संबंध में विवरण दुकानो के वार्षिक लाइसेंस फीस सहित आबकारी विभाग की वेबसाइट www.upexcise.in पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया