पत्रकार समिति ने प्रशस्ति पत्र देकर प्रधानों को किया सम्मानित
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपाररानी बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम एकडंगा पंडितपुरा के ग्राम प्रधान अजीत कुमार तथा
बंजरिया के ग्राम प्रधान विद्यासागर साह को फूल माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया बता दें बंजरिया के ग्राम प्रधान विद्यासागर साह जोकि अपने ग्राम क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य करा कर अपने ग्राम सभा में ग्रामीणों के द्वारा उपलब्धि प्राप्त की है वही एकडगा पंडितपुरा में ग्राम प्रधान अजीत कुमार ने भी अनेकों विकास कार्यों को कराया है जिससे उस गांव के जनता जनार्दन का कहना था कि जब से हम लोगों के ग्राम प्रधान अजीत कुमार हुए हैं तब से हमारे गांव में बहुत सा विकास हो रहा है और जो अधूरे पड़े हैं उसे भी जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा पत्रकारों के पूछने पर दोनों ग्राम प्रधान ने बताया कि अगर हम लोगों के गांव के जनता अगर इसी तरह समर्थन देती रही तो हम लोग अपने गांव में विकास की गंगा बहा देंगे कोठिल्वा ग्राम पंचायत भारतीय सेना से रिटायर्ड जवान प्रधान शत्रजित कुशवाहा ने भी अपने ग्राम पंचायत में विकाश की मिसाल से गाव का नाम रोशन किए हुए हैं।