स्वच्छता जीवन का धरोहर-अलका
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत आज किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के 756 प्राथमिक तथा 813 पंचायत भवनों पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा स्कूल के बच्चों और लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी।
स्वच्छता जीवन का मंत्र,इसे जीवन मे उतारे-गिरीश
इसी के क्रम में देवरिया नगर के राघव नगर प्राथमिक विद्यालय पर जिलापंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अधिक ने किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया तथा स्वच्छता की शपथ दिलायी।इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने कहा कि स्वच्छता एक दिन का,एक पखवाड़े का,एक साल का या कुछ लोगो का ही काम है ऐसा नही है।स्वच्छता हर किसी का,हर दिन का ,हर पखवाड़े का,हर साल का पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला महा अभियान है।स्वच्छता जीवन शैली है।स्वच्छता जीवन मंत्र है।इसे अपने रोज के जीवन में सभी को उतार लेने से ही प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत के सपने को पूरा किया जा सकता है।
नपाध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का धरोहर है।हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ्य रहेंगे।स्वस्थ्य रहेंगे तभी जीवन मे कुछ कर सकेंगे।स्वच्छता गरिमा और स्वास्थ्य संरक्षण का आधार है।
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने इस स्वच्छता महाअभियान में सहभागिता करने वाले सभी कार्यकर्ताओं और लोगो का आभार ज्ञापित किया।
इस दौरान मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,बीईओ ज्ञानचंद मिश्रा,सभासद आशीष गुप्ता,रितेश शर्मा,नसीम मंसूरी,मयंक उपाध्याय, एजाज अहमद आदि रहे।
स्वच्छता अभियान में भाजपा जिलाप्रभारी हुये शामिल
औरा चौरी प्राथमिक विद्यालय पर क्षेत्रीय महामंत्री व जिला प्रभारी भाजपा सुनील गुप्ता ने स्वच्छता अभियान में कार्यकर्ताओ के साथ भाग ले साफ-सफाई कर स्वच्छता का शपथ दिलाया।इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के स्वच्छता के प्रति कार्यो से देश और प्रदेश के स्वच्छता परिवेश में बदलाव ला रहा है।स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा बड़ी संख्या में सामुदायिक शौचालय और शौचालय का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं और बालिकाओं के लिये पिंक टॉयलेट का निर्माण भी कराया जा रहा है।नगर निगमो,नगर पालिकाओं और नगर पंचायतो में डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य करा स्वच्छता को और बल सरकार द्वारा दिया जा रहा है।अमृत योजना के तहत शहरों में पेयजल, सीवर और नाली निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान पवन मिश्रा, संजय राव,शैलेन्द्र प्रताप सिंह,अम्बिकेश पाण्डेय,जितेंन्द्र सिंह, विजय सिंह,रितेश शर्मा,सन्नी शाही,नसीम मंसूरी,मयंक उपाध्याय आदि रहे।
वही सिरजम प्राथमिक विद्यालय में प्रभाकर राय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,रुद्रपुर विधानसभा के खोरमा कनहौली प्राथमिक विद्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ अन्तर्यामी सिंह, नकइल प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ रमेश सिंह , पथरदेवा विधानसभा के तरकुलवा प्राथमिक विद्यालय पर ब्लाक प्रमुख रामअशीष गुप्ता, सलेमपुर विधानसभा के बावन पाली प्राथमिक विद्यालय पर पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति भृगुनाथ सिंह, भाटपाररानी विधानसभा के कुकुरघांटी प्राथमिक विद्यालय में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य राजकुमार शाही, रामपुर कारखाना विधानसभा नागभार पोखरभिंडा में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी, बरहज विधानसभा के जरार मानिक प्राथमिक विद्यालय पर ब्लाक प्रमुख छठु यादव,देवरिया नगर मण्डल द्वारा तहसील परिसर में शिव मंदिर के साफ सफाई में नपाध्यक्ष अलका सिंह,नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय,प्रेम अग्रवाल ने स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया और लोगो को स्वच्छता का शपथ दिलाया।