सांसद और विधायक ने कोविड टीकाकरण केंद्रों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को जाना
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत सांसद और विधायक ने कोविड टीकाकरण केंद्रों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को जाना तथा टीकाकरण कराने आये लोगो से बातचीत किया।
इसी के तहत सदर सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने देवरिया विधानसभा के बोडिया अनंत में दुर्गेश सिंह के ईट-भट्टे पर,पथरदेवा विधानसभा के जमुना प्राथमिक विद्यालय एवं भंडा के प्राथमिक विद्यालय पर चल वैक्सीनेसन सेंटर का निरीक्षण किया।वहा के स्टाफ से व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा टीकाकरण कराने आये लोगो से टीकाकरण सेंटर से मिल रही सुविधाओ की जानकारी ली।इस दौरान सदर सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने लोगो से कहा कि जो लोग अभी भी टीकाकरण नही करा रहे है,उन्हें प्रोत्साहित करिये की वे भी टीका लगवाये।कोरोना अभी गया नही है,कोरोना को हराने को एक ही हथियार है टीकाकरण।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान अपने देश में चलाया जा रहा है।देश का प्रत्येक नागरिक कोरोना से सुरक्षित रहे यह मोदी सरकार की प्राथमिकता में है।कोरोना से लड़ाई में देशवासियों ने जिस संकल्प शक्ति का परिचय दिया है, वो नए भारत के सामर्थ्य को दिखाता है। 3(तीन) मेड इन इंडिया टीकों यानी आत्मनिर्भर वैक्सीन के साथ विश्व का सबसे बड़ा मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान हो या मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नित नए मानदंड स्थापित कर रहा है। अभी तक 12 से 18 वर्ष की आयु तक के लगभग 12 करोड़ बच्चों को भी कोविड का टीका लगाया जा चुका है।टीकाकरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये CO-WIN डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुलभ पंजीकरण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गयी है।देश भर में 4143 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना भी सरकार द्वारा की गयी है ताकि कोविड के इलाज के समय ऑक्सीजन की कमी न रहे।मोदी सरकार में देश का हर जिला स्वास्थ्य सुविधाओं में आत्मनिर्भर बन रहा है,इसके लिये सरकार द्वारा PM-ABHIM द्वारा 64180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इस दौरान दुर्गेश सिंह ,मंडल मंत्री अमित सिंह ,आशुतोष मिश्र ,दिग्विजय मल्ल , प्रमोद मणि, गुंजन मणि त्रिपाठी ,सर्वेश नाथ त्रिपाठी ,डॉ प्रवीण निखर,रामाशीष कुशवाहा आदि रहे।
*हम सबने मिलकर पाया अपना लक्ष्य-शलभ*
भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सोमनाथ मंदिर स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।वहा की व्यवस्थाओं को जाना और टीकाकरण कराने आये लोगो से बातचीत किया।इस दौरान सदर विधायक शलभ मणि ने कहा कि आज देश मे 185 करोड़ लोगो को वैक्सीन लगाया जा चुका है।हम सभी मिलकर अपने लक्ष्य को पाया है।विश्व की इतनी बड़ी आबादी वाले देश मे टीका लगाना संभव नही था लेकिन एक-दूसरे के सहयोग से असंभव को भी देशवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव कर दिया।आप सभी लोगो के आग्रह है कि जो लोग अभी भी टीकाकरण से वंचित है उन्हें प्रोत्साहित करिये और उनका भी टीकाकरण कराइये।सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन अर्थात सभी के लिये मुफ्त टीकाकरण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में करने वाला भारत विश्व का पहला देश है। भारत का मुफ्त वैक्सीनेशन सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास,सबका प्रयास का सबसे जीवंत उदाहरण है।
इस दौरान रवि चतुर्वेदी,विक्की दूबे,अनुराग मणि आदि रहे।