भब्य रूप से निकली रामनवमी की शोभा यात्रा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटापाररानी में भगवान श्री राम चन्द्र की सोभा यात्रा बहुत ही भव्य व गाजे- बाजे के साथ निकली स्थानीय नगर में भगवान
श्री रामचंद्र के जन्मदिन के अवसर पर बहुत ही भव्य व गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ भव्य रूप से भगवान श्री राम का शोभा यात्रा निकला।शोभा यात्रा नगर में स्थित रामजानकी मंदिर से शुरू होकर आर्य चौक , दुर्गामंदिर , स्टेशन रोड होते हुए बलपार रेलवे क्रॉसिंग तक पहुंचा । पुनः
वहां से वापस आते हुए मालवीय रोड व बापू रोड होते हुए पुनः राम जानकी मंदिर पर पहुंचाइस शोभायात्रा में नगर के सभी बूढ़े नौजवान औरतें बच्चे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा में भाग लेकर भगवान श्री राम का
जयकारा लगाते हुए नगर में भ्रमण किए, शोभायात्रा में राधा कृष्ण , शिव पार्वती, तथा उनके साथ हनुमान जी व भगवान राम के साथ सीता जी और भरत जी लक्ष्मण जी शत्रुघ्न जी भी मौजूद थे।उक्त अवसर पर भाजपा के लोकप्रिय सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा भाजपा के जिला
उपाध्यक्ष जय नाथ उर्फ गुड्डू कुशवाहा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह लार नगर पंचायत
भाटपार रानी के भावी लोकप्रिय चेयर मैन प्रत्यासी राजेश यादव मनोज सिंह चौहान प्रसिद्ध
समाजसेवी अमरेंद्र मौर्य, त्रिकाल गोली सक्रिय कार्यकर्ता श्री राम जानकी शोभा यात्रा, भाजपा के कद्दावर नेता अरविंद सहाय
कुशवाहा , दिलीप सिंह बघेल , राजेंद्र जायसवाल,राजेश गुप्ता
राजेश यादव , गुड्डू सहाय कुशवाहा , संजय जायसवाल , हनुमान जायसवाल, लालबाबू यादव , चंदन मद्धेशिया , गुड्डू
कुशवाहा, आदित्य कुशवाहा , अनिरुद्ध कुशवाहा , कवि अमित मिश्र, जितेंद्र जयसवाल कृष गुप्ता आदि हजारों लोग शोभायात्रा में मौजूद थे । इस शोभा यात्रा का देखरेख व सुरक्षा उपजिलाधिकारी राजपति वर्मा,
क्षेत्राधिकारी पंचमलाल तथा भाटपाररानी थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह तथा भटनी थानाध्यक्ष
गोपाल पांडे बनकटा थानाध्यक्ष दिलीप सिंह अपने मय फोर्स के साथ कर रहे थे ।