टिकमपार मे आग लगने से 6 झोपड़ियाँ जलकर राख़
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के टीकमपार भदवार में बुधवार दोपहर के समय खाना बनाते समय आग लग गई। आग जिसके
घर लगी उसका नाम अशोक यादव ,जय प्रकाश यादव,
कमलावती देवी , आनंद कुशवाहा बताया जा रहा है।आग लगने से जय प्रकाश की पत्नी सुभावती
देवी का हाथ जल गया । चारों लोगों के घर आग लगने से बहुत नुकसान हुआ । जैसे ही आग लगी गांव में शोरगुल चालू हो गया । जब तक लोग इकट्ठा होते तब तक आग पूरा फैल चुका था गांव के लोग आग बुझाने में लग गए । 2घंटे बाद आग पर काबू पाया गया । लेकिन उस समय तक 6 झोपड़िया जलकर राख हो गई झोपड़िया के अंदर चारपाई साइकिल अनाज चौकी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। लगभग 4 लोगों के घर मे नगद रुपए सहित लाखों रुपया का नुकसान हो गया है।