रामनवमी पर यूथ ब्रिगेड ने चलाया स्वच्छता अभियान
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे शनिवार को भारतीय नववर्ष व चैत्र रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में स्थानीय संस्था स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने शिव मन्दिर परिसर व पोखरे की साफ सफाई किया । सदस्यों ने साप्ताहिक सफाई अभियान चलाते हुये शनिवार को 57 वां चरण पूरा किया । बबलू वर्मा, चन्दन गुप्ता, राजेश मद्धेशिया, पिंटू वर्मा, शौर्य सिंह, अनिल गुप्ता, विजय वर्मा, शिवम पांडेय, रामप्रवेश मद्धेशिया, भगत व सन्तोष मद्धेशिया ने सफाई करते हुये कहा कि इस पावन अवसर पर हम सभी द्वारा धार्मिक स्थल की सफाई कर स्वच्छ रखने का प्रयास किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में रमणिक धार्मिक स्थल के रूप मे विख्यात इस मन्दिर की खूबसूरती बनी रहे । साथ ही आगे से हर माह के पहले शनिवार को सार्वजनिक स्थानो की भी सफाई की जायेगी । मन्दिर परिसर की प्रतिदिन साफ सफाई करने वाले भगत, बबलू वर्मा, पुजारी रामवृक्ष शर्मा, अशोक मद्धेशिया व संस्था के सदस्यों ने सभी से मन्दिर परिसर में सफाई रखने व पोखरे में प्लास्टिक या अन्य तरह के कचरे नही फेंकनें की अपील की । संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोंगों को जागरूक किया जा रहा है । यूथ ब्रिगेड ने इस दौरान स्वच्छता का महत्व बताते हुये हर व्यक्ति से अपने घरों, दुकानों व आसपास सफाई रखने की अपील के साथ कहा कि स्वच्छ व सुन्दर वातावरण रहने से हम सभी प्रकार की बीमारियों से बचे रहेंगे व स्वस्थ रहेंगे ।