अमेरिकन एसोसिएशन से राजन को आया बुलावा
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे बीएचयू वाराणसी में जंतु विज्ञान विभाग में शोध कर रहे सलेमपुर ब्लॉक हरिश्चंद्र कोडरा गांव म रहने वाले राजन तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी को अमेरिकन एसोसिएशन फ़ॉर कैंसर रिसर्च में शोध पत्र पढ़ने का बुलावा पत्र मिला है।
राजन इम्यून सिस्टम के कैंसर पर बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग संकाय में डॉ अजय कुमार के साथ शोध मर रहे है। वह ब्रेन कैसे कैंसर को नियंत्रित करता है,इस विषय पर काम कर रहे है। यह कॉन्फ्रेंस अमेरिका के लुईसियाना शहर में आठ अप्रैल से 13 अप्रैल तक होना है।