एक दिवसीय जेंडर इक्विटी और नारी चौपाल का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भटनी नगर के बीआरसी परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय जेंडर इक्विटी और नारी चौपाल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम जी व एस आर जी शीला चतुर्वेदी द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जेंडर इक्विटी के बारे में देवरिया जिला की एस आर जी शीला चतुर्वेदी द्वारा बालिका शिक्षा, कक्षा कक्ष में बालक बालिकाओं में समता का विकास व बालिकाओं व महिलाओं के विकास हेतु सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ए आर पी सलेमपुर दुर्गावती गुप्ता द्वारा नारी सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा इत्यादि कुप्रथाओं पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा की गई ।
इसके बाद महिलाओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर अपने अपने विचार रखे गए। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला द्वारा भी महिलाओं के सशक्तिकरण पर एवं उनकी शिक्षा पर अपने विचार रखें। खंड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम जी द्वारा बालिका शिक्षा एवं जेंडर इक्विटी पर अपने विचार रखें ।ए आर पी प्रमोद कुमार ओझा ,बृजेश कुमार यादव, अरविंद कुमार द्वारा आगंतुकों का स्वागत एवं नारी चौपाल पर अपने-अपने विचार रखे । संचालन मारुति नंदन व अध्यक्षता सुषमा श्रीवास्तव ने की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं भटनी की प्रधानाध्यापिका शारदा पांडे, रीता यादव, उर्मिला त्रिपाठी ,मंजू कुमारी, अमरावती देवी ,अनीता देवी ,प्रमिला देवी, शिखा कुमारी, नेहा त्रिपाठी, रीता देवी, राजीव रंजन ,मनोज कुमार तिवारी ,ममता वर्मा ,पाक़ीज़ा नाज, पुष्पांजलि यादव, रीता यादव, मनोरमा, पाकीजा नाज, ज्योति सिंह , माला पांडेय, संध्या सैनी, नाजिया आदि उपस्थित रहे।