सब्जी भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पल्टी 2 गंभीर रूप से घायल
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सब्जी भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पल्टी जिसमे 2 ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए l
जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुसैला और भंडारी परसिया के बीच में एक सब्जी भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट जिसमें 2 लोग थे सवार दोनो को गंभीर चोटे आई वहाँ पे मौजूद लोगों की साहायता से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया l