105 कोरोना मृतक आश्रितों को भेजी गई सहायता राशि
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले में कोरोना मृतक आश्रितों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की प्रक्रिया चल रही है। पिछले कुछ माह से जिला आपदा प्रबंधन विभाग इसके लिये आवेदन ले रहा है। कई चरणों में आवेदकों के खाते में सहायता राशि भेजी जा रही है। इसी क्रम में 105 आवेदकों के खाते में सहायता राशि भेजी गई है।बीते कुछ माह पहले कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को शासन की ओर से 50-50 हजार रुपये देने का फैसला लिया गया था।
इसके लिये पात्र आवेदकों को कुछ दस्तावेज जमा करते हुए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करने का निर्देश दिया गया था। जिला आपदा प्रबंधन विभाग को आवेदन जमा करने की जिम्मेदारी दी गई थी। मौजूदा समय में कुल 625 लोगों ने आवेदन भरकर जमा किया है। कुछ दिन पहले तक 415 लोगों के खाते में कोरोना सहायता राशि भेजी गई थी। इसके बाद 105 और आवेदकों को सहायता राशि का लाभ मिला है।
जिला प्रशासन की ओर से पात्र आवेदकों के खाते में रुपये ट्रांसफर किये गये हैं। इस तरह अब तक जिलेभर के 520 लोगों को सहायता राशि भेजा जा चुका हैं। जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि आवेदन के लिये अभी कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। ऐसे में आवेदकों को अपना आवेदन पत्र समय से भरकर जमा कर देना चाहिये। इसके लिये करीब हफ्तेभर पहले जिले को 62.70 लाख रुपये मिले थे। अब तक शासन की ओर से कुल 1.67 करोड़ रुपये भेजे गये हैं।