पार्क के नाम पर राजस्व की लूटपाट
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के हाटा मार्ग पर विकास खंड बैतालपुर के बलटिरा गांव में वैसे तो भ्रष्टाचार की गंगा सत्ता के एक कद्दावर नेता के संरक्षण प्रधान जी के सहयोग से बह रही है परंतु मुख्य मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय से सटे एक पार्क के बाउंड्री वाल को देखकर लगता है जैसे कि अधिकारियों ने भी अपनी आंखें गांधी जी के दर्शन करके मूंद ली है |
लेकिन जिले के अधिकारियों और पत्रकारों को उक्त पार्क में आना चाहिए और किसी भी पिलर पर हाथ रखकर देखना चाहिए कि निर्माण कैसे होता है, प्रधान जी से पूछना चाहिए कि मेन गेट के साथ पिलर में लगी जालियां कैसे गायब होती है ?
कोई भी कोई भी पिलर हिला कर चेक करिए प्रधान जी ने तीन नंबर का ईट सजा कर रखा है |