युवको के झगड़ा में गाव आमने-सामने पीएसी बल तैनात
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के रुद्रपुर देवरिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फत्तेपुर चौराहा शुक्रवार को शाम पकड़ी चौराहे पर युवको द्वारा हुयी मारपीट के दौरान दुकान में हुयी तोड़फोड़ मे आधा दर्जन लोग घायल हो गए जहा दोनों पक्ष द्वारा दिए गए तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है l
दोनों पक्ष का मुकदमा दर्ज जांच करेगे क्षेत्राधिकारी
मालूम हो होली के एक दिन पूर्व शुक्रवार की शाम फतेहपुर चौराहे पर कुसम्हा गांव के युवकों से कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई दोनों गांव के युवक आमने-सामने हो गए इस दौरान चले लाठी-डंडे पत्थर में दुकानें भी तोड़फोड़ की जद में आ गई जहां पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया जहां मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए l
घटनास्थल का जायजा क्षेत्राधिकारी स्वयं कर रहे है एक पक्ष के पवन कुमार द्वारा दिए गए तहरीर पर पांच नामजद सहित नौ अज्ञात लोगों पर धारा 323, 504, 506, एससी एसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया दूसरे पक्ष के रणवीर द्वारा दिए गए तहरीर पर पांच नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात पर धारा 395, 147, 506 ,427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया
घटना की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह ने बताया कि युवकों के बीच का झगड़ा बड़े लोगों के बीच पहुंच गया जहां यह नौबत आई स्थिति सामान्य है l