किशोरी के साथ हुयी हैवानियत की शिकार के पीड़ित परिवार से मिलकर विधायक ने बोले नहीं बचेंगे गुनहगार-जयप्रकाश निषाद
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत दिनों किशोरी के साथ हुयी हैवानियत की शिकार से पीड़ित परिवार से स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने मुलाकात किया।डर के माहौल में जी रही पीड़िता और उसके परिजनों को न्याय होने का भरोसा दिलाया।और कहा कि किसी भी हाल में अपराधी बचने नही पायेंगे।पाताल में भी भगकर छुपाना चाहे तो भी उन्हें खोज कर निकाला जायेगा और कठोर से कठोर कार्यवाही करवायी जायेगी।भाजपा की सरकार में अपराधी या तो जेल में रहेंगे या ठोक दिये जायेंगे।पीड़िता और उसके परिवार को हर प्रकार से सहयोग कर न्याय दिलाऊंगा।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष कमलेश सिंह भी उपस्थित रहे।