यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर जारी, 24 मार्च से परीक्षाएं
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार परीक्षार्थी अपने विषय से जुड़ी समस्याओं तथा जिज्ञासाओं का समाधान कराने के लिए टोल फ्री 18001805310 और 18001805312 पर काल कर सकते हैं। विशेषज्ञ उनकी बातें सुनकर उसका निराकरण बताएंगे। ये नंबर 12 घंटे सुबह आठ से रात आठ बजे तक संचालित हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। प्रदेशभर में कुल 8,373 केंद्रों पर 12 अप्रैल तक परीक्षा चलेगी। वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 27 लाख 81 हजार 654 और इंटर के 24 लाख 11 हजार 35 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।