देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के पथरदेवा विधान सभा के महुआडीह मंडल के बेलवा बाजार गांव के प्रधान मनोज मद्धेशिया के छोटे भाई सुनील मद्धेशिया, यूक्रेन में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र हैं। भारत सरकार / प्रदेश सरकार की देखरेख में तीन मार्च को सकुशल घर पहुंचे। आज पथरदेवा के ब्लाक प्रमुख श्री सुब्रत शाही ,जिलामहामंत्री श्रीनिवास मणि, जिलामहामंत्री रविन्द्र किशोर कौशल,पूर्व मीडिया प्रभारी राजेन्द्र विक्रम सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को उनके घर पहुंच कर फूल देकर सम्मानित किया और उनका कुशलक्षेम जाना।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सुब्रत शाही ने कहा कि मोदी सरकार ऑपरेशन गंगा चला देशवासियों को वापस ला रही है।मोदी सरकार देशवासियों के सुरक्षा को लेकर सतर्क है।किसी भी देशवासी को भाजपा की सरकार रहते किसी प्रकार की हानि नही होगी।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष जीवन पति त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष उमेश मल्ल आदि रहे।