10 मार्च को 56 टेबल पर होगी वोटों की गिनती
1 min read
रिपोर्ट -आशीष कुमार वर्मा
10 मार्च को 56 टेबल पर होगी वोटों की गिनती
बलरामपुर। चुनावी शोर पूरी तरह से थम गया है। चार विधानसभा क्षेत्रों के 49 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 10 मार्च की मतगणना में होगा। मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ने लगीं हैं। भगवतीगंज स्थित मंडी समिति परिसर में मतगणना कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वोटों की गिनती 56 टेबुल पर कराई जाएगी। 1857 ईवीएम में भरे वोटों की गिनती करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का खाका तैयार किया जा रहा है।
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1857 पोलिंग बूथों पर एक-एक ईवीएम व वीवीपैट मशीनों से मतदान कराया गया है। सदर विधानसभा में 481, उतरौला विधानसभा में 487, तुलसीपुर विधानसभा में 455 और गैसड़ी विधानसभा में 434 ईवीएम व वीवीपैट मशीनों में वोट डाले गए हैं। सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच भगवतीगंज के मंडी समिति परिसर के स्ट्रांग रुप में रखा गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में काउंटिंग के 14-14 टेबुल लगाए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा में पोस्टल मतपत्रों की गणना के लिए दो-दो टेबुल लगाए जाएंगे। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 2410 वोट पोस्टल बैलेट के हैं। विधानसभा वार एक-एक क्यूआर कोड के टेबुल होंगे। दो-दो टेबुल रिजर्व के भी होंगे।
चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19-19 टेबुल तैयार किए जा रहे हैं। मतगणना कमें केंद्रीय कर्मचारियों को लगाया जाएगा। प्रत्येक टेबुल पर चार-चार कर्मचारी होंगे, जिसमें एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक-एक मतगणना सहायक, एक-एक अतिरिक्त मतगणना सहायक और एक-एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। 20 प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 304 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाने का खाका तैयार किया जा रहा है। हर टेबुल पर एक-एक माइक्रो आब्जर्वर व दो-दो अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्वर हर हाल में तैनात किए जाएंगे। सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ व एआरओ की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की काउंटिंग कराई जाएगी। (संवाद)
49 उम्मीदवारों के वोटों की होगी गिनती
जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के 49 उम्मीदवारों के वोटों की गिनती होगी। सदर में भाजपा के पल्टूराम, सपा के जगराम पासवान, बसपा के हरीराम बौद्घ व कांग्रेस की बबिता आर्या सहित 12, उतरौला में भाजपा से राम प्रताप वर्मा, सपा से हसीब खान, कांग्रेस से धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु व बसपा से राम प्रताप वर्मा सहित 12, तुलसीपुर में भाजपा से कैलाश नाथ शुक्ल, सपा के मसहूद खां, बसपा के भुवन प्रताप सिंह व कांगेस के दीपेन्द्र सिंह दीपांकर सहित 15 और गैसड़ी में भाजपा से शैलेश कुमार सिंह शैलू, सपा से डॉ. एसपी यादव, बसपा से अलाउद्दीन खां व कांग्रेस से इश्तियाक अहमद खान सहित 10 उम्मीदवारों के वोटों की गणना होगी।
कड़ी सुरक्षा के बीच होगी काउंटिंग
चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षकों की निगरानी में 10 मार्च को मंडी समिति परिसर में ईवीएम से वोटों की गिनती कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। एसपी हेमंत कुटियाल, सीडीओ रिया केजरीवाल, एडीएम राम अभिलाष व एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतगणना कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्रुति, डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी