बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रचार के अंतिम दिन देवरिया नगर में हजारों मोटरसाइकिल से जुलूस निकाल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रचार के अंतिम दिन देवरिया नगर में हजारों मोटरसाइकिल से जुलूस निकाल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया।भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विन्देश पाण्डेय के नेतृत्व में निकले इस मोटर साइकिल जुलूस में भाजयुमो कार्यकर्ताओ के साथ सदर सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी,सदर विधानसभा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी और भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय भी इस मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल रहे।मोटरसाइकिल जुलूस बालाजी मंदिर के सामने से शुरू होकर कसया रोड ओवर ब्रिज,सुभाष चौक,डीएम बंगला, कोतवाली चौराहा,पोस्टमार्टम चौराहा,भटवलिया चौराहा,रामनाथ देवरिया, सीसी रोड,हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर,शिव मंदिर,पोस्ट ऑफिस होते हुये सुभाष चौक पर समाप्त हुआ।जहाँ उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये सदर सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि आज तो युवा नारा ही लगा रहे है जो राम को लाये है हम उनको लायेंगे।सपा, बसपा और कांग्रेस हमेशा से ही राम मंदिर के निर्माण को अटकाते, भटकाते और लटकाते रहें।भाजपा की सरकार फिर आयी तो हर गरीब पक्का मकान और आवासीय पट्टे की भूमि मिलेगी।एमएसपी पर गेहूं और धान की खरीद और मजबूत होगी।किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली देने का काम किया जायेगा।गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान में देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान किया जायेगा।माँ अन्नपूर्णा कैंटीन में गरीबो को न्यूनतम दाम पर भोजन मिलेगा।2 करोड़ युवाओं को मुफ्त टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जायेगा।
इस दौरान शलभ मणि त्रिपाठी, अम्बिकेश पाण्डेय,विन्देश पाण्डेय,अवध किशोर तिवारी,विष्णु अग्रवाल,अजय तिवारी,राजू मणि,राज दीक्षित,अमन शुक्ला,नितेश यादव,आकाश मिश्रा, ओम तिवारी,मयंक शर्मा,बृजेश प्रजापति,रूपेश सिंह,संदीप कुमार आदि रहे।