प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को सोन्दा मे करेंगे सभा सम्मलेन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को देवरिया आएंगे। यहां उनकी सभा सोंदा गांव के निकट होगी। पीएम की सभा पहले भी वहां हो चुकी है।
पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले चीनी मिल ग्राउंड का जायजा लिया, लेकिन स्थान कम पड़ने की वजह से सोंदा में सभा कराने का निर्णय लिया गया है। बुधवार की शाम डीएम आशुतोष निरंजन, एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र, सीडीओ रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन कुुंवर पंकज आदि अधिकारियों ने सोंदा गांव स्थित प्रस्तावित सभास्थल का जायजा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा है कि 27 फरवरी को पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बता दें कि सोंदा से ठीक एक किमी बाद बरहज विधानसभा की सीमा और तीन किमी के बाद रामपुर कारखाना विधानसभा की सीमा सटी हुई है। ऐसे में पीएम एक साथ तीन विधानसभाओं को साधेंगे।