देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपनगर के ज्ञानप्रकाश इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित चुनावी जनसभा को किया संबोधित
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को उपनगर के ज्ञानप्रकाश इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब दुर्गा प्रसाद मिश्र जी यहाँ से 1991 में चुनाव लड़े तब उनके लिए जनसभा को संबोधित करने आया था और आज उनके पुत्र दीपक मिश्र ‘शाका’ के लिए आया हूँ , श्री सिंह ने कहा कि दुर्गा जी का स्वभाव बेहद ईमानदार व सरल व्यक्तित्व जैसा था , उनके अंदर अल्हड़पन थी जिसके कारण वह कभी- अपने सीनियर से भींड़ जाया करते थे तो उन्हें संभालने का कार्य करता था ,
अपने मित्र के लड़के के अंदर भी हमें आज भी अपना खोया हुआ मित्र व उसका स्वभाव नजर आता है । बिल्कुल वही वाणी वही व्यवहार वही अल्हणपन नजर आता है जो दुर्गा जी के अंदर था , उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि विधानसभा में जाने के बाद लोगों की आवाज उठाने का कार्य बरहज का दीपक करेगा , लोगों के हित के लिए अगर किसी से लड़ना होगा तो लड़ जाएगा ।
*भ्रष्टाचार में डूबे विपक्षी दल*
भाजपा की मोदी और योगी सरकार के अलावा शायद ही कोई दूसरी सरकार ऐसी हो जिसके ऊपर या उसके मंत्रियों, विधायकों के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप न लगा हो ।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि वह जब 100 पैसे भेजते थे तो बड़ी मुश्किल से 15 पैसा नीचे तक पहुंचता है बाकी के 85 पैसे तो बीच में ही भ्रष्टाचार का शिकार हो जाता है ।
लेकिन 2014 से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने इसको समाप्त कर दिया इसका सीधा उदाहरण किसान सम्मान निधि पर दिया कि हमारी सरकार सीधे लाभार्थियों के खाते में 6000 ₹ भेजती है , उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सिस्टम को सही करना पड़ता है ।
*सपा सरकार में गुंडाराज*
अपराध पर तंज कसते हुए
कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में माफियाओं व गुंडों का राज था , योगी सरकार ने शासन व्यवस्था में सुधार कर प्रदेश में रामराज्य स्थापित कर दिया है ।
*भाजपा ला रही रामराज*
श्री सिंह ने कहा कि सज्जनों को भय न हो और दुर्जनों की खैर न हो यही रामराज्य है,जो भाजपा की मोदी और योगी सरकार दे रही है।
श्री सिंह ने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार की अर्थव्यवस्था 11 लाख करोड़ था और आज 2022 चुनाव में प्रदेश की अर्थव्यवस्था बढ़कर 21 लाख करोड़ हो गई है।
उन्होंने कहा कि गरीबों को आयुष्मान कार्ड दिया गया जिससे वह अपना 5 लाख ₹ तक का इलाज देश के किसी भी अस्पताल में करा सकते हैं ।
*बताया भाजपा का लोककल्याण हेतु संकल्प*
भारतीय जनता का पार्टी का मिशन है कि देश के सभी जिलों को मेडिकल कॉलेज प्रदान किया जाएगा व जिसके पास मकान नही हैं उनको पक्की मकान मुहैया की जाएगी । हिंदुस्तान के हर घर को शुद्ध जल मिलेगा ।होली व दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा ।सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी
*सभा को इन्होंने भी किया सम्बोधित*
सभा को विधानसभा प्रत्याशी दीपक मिश्रा शाका ,रामधनी गोंड़ , अजीत जायसवाल , पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्र, नीरज शाहीआदि ने संबोधित किया । *कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने किया।*