आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, एक दिन पहले युवती ने भी की थी आत्महत्या
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिन पूर्व कवलही मोहल्ले में फूलमती का शव भी उसके घर में छत की कुंडी से लटकता मिला था। परिजनों ने हत्या कर शव कुंडी से लटकाने का आरोप लगाए थे।
जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के कवलही मोहल्ला स्थित एक बागीचे में एक 20 वर्षीय युवक का शव बुधवार की सुबह आम के पेड़ में रस्सी से लटकता देख लोगों ने शोर मचाया। मौके पर जुटी भीड़ ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। उधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचें उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
खुखुंदू गांव निवासी अक्षय राजभर का गांव और कवलही पर दोनों जगह आवास है। तीन बेटों में अभिषेक राजभर (20) दूसरे नंबर का लड़का था। इनके अलावा सबसे बड़ी एक बेटी भी है। जिसकी शादी हो चुकी हैं। परिजनों का कहना है कि अभिषेक पेंटिंग का काम करता था। मंगलवार को काम करने के बाद वह घर नहीं लौटा था।
बुधवार सुबह शौच करने गए लोगों ने घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर जाकर देखा गया तो उसका शव पेड़ से लटक रहा था। घटना के बाद माता उर्मिला देवी और दादी रोते रोते बेहोश हो जा रही हैं। मौके से पुलिस ने चीलम भी बरामद किया है। एसओ नवीन चौधरी ने बताया कि शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा।
एक दिन पूर्व युवती का भी शव फंदे से लटकता मिला
खुखुंदू एक दिन पूर्व कवलही मोहल्ले में फूलमती का शव भी उसके घर में छत की कुंडी से लटकता मिला था। परिजनों ने हत्या कर शव कुंडी से लटकाने का आरोप लगाए थे। बुधवार की सुबह युवक का शव उसके घर से उत्तर-पश्चिम कोने पर बागीचे में पेड़ से लटकता मिला है। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। एक दिन अंतराल पर हुई दोनों घटनाओं से परिजन मर्माहत है।
और आपस में भिड़ गई दोनों परिवार की महिलाएं
अभिषेक का शव पेड़ से उतारने के बाद पुलिस शव को सील करा रही थी। इसी दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए मृतक युवक और युवती के परिवार की महिलाएं आपस में भिड़ गईं। मौके पर जुटी भीड़ और पुलिस हस्तक्षेप के बाद दोनों परिवारों को अलग हटाया गया। एक ही तर्ज पर आमने- सामने हुई दोनों घटनाओं से दोनों परिवार काफी बौखलाहट में था। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया और मृतक युवक के परिजनों को गांव स्थित आवास पर भेज दिया गया।