पासपोर्ट के नाम पर कोतवाली में हो रही है धनउगाही
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के शहर कोतवाली मे पासपोर्ट का सत्यापन करने के लिए पुलिस कर्मी एक व्यक्ति से रुपये मांग रहे हैं। पीड़ित ने सभी आवश्यक लेटर उपलब्ध करा दिया है। इसके बाद भी पुलिस कर्मी एक हजार रुपये की डिमांड कर रहा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथ देवरिया मोहल्ले के रहने वाले राजेश कुमार पासवान ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। जिसका सत्यापन सदर कोतवाली में आया हुआ है। पिछले दिनों कोतवाली के पुलिस कर्मी ने पासपोर्ट सत्यापन के लिए बुलाए। पुलिस कर्मी ने कुछ कागजात की कांपी मांगा और उसके साथ रुपये की मांग किया। आवेदक के अनुसार उसने सभी कागजात दे दिए और इसके साथ ही दो सौ रुपया भी दिया। इसके बाद पुलिस कर्मी एक हजार रुपये और मांग करने लगा। पीड़ित ने गरीबी का हवाला दिया तो वह पासपोर्ट की रिपोर्ट गलत लगाने की धमकी दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत आलाधिकारियों से की है। सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि पासपोर्ट में कोई रुपया नहीं लिया जाता है। पुलिस कर्मी रुपया मांग रहा है तो गलत है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी