20 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा मतदान कार्मिकों तथा पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सकुशल सम्पादन के क्रम में बताया है कि मतदान कार्मिकों तथा पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण इन्दिरा गाधी, बालिका विद्यालय, टाउन हाल, देवरिया एवं एस०एस०बी०एल०. इण्टर कालेज, देवरिया में 20 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के प्रयोजनार्थ इन्दिरा गाधी, बालिका विद्यालय, टाउन हाल, देवरिया एवं एस०एस०बी०एल०. इण्टर कालेज, देवरिया को मय फर्नीचर सहित समस्त कक्षों तथा सम्पूर्ण परिसर को उपरोक्त तिथियों तक के लिए तात्कालिक प्रभाव से अधिग्रहीत करते हुए प्रधानाचार्या, इन्दिरा गांधी, बालिका विद्यालय, टाउन हाल, देवरिया एवं प्रधानाचार्य एस०एस०बी०एल०इण्टर कालेज, देवरिया को निर्देशित किया है कि उक्त तिथियों में प्रातः 8.30 बजे से प्रत्येक दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति तक परिसर में अनवरत बने रहेंगे तथा प्रशिक्षण कार्य में तैनात अधिकारी/कर्मचारी गण को उनकी सुविधा के अनुसार शिक्षण कक्षों को समय से खुलवाने, बंद करनवाने व अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्था प्रदान करना सुनिश्चित करेगें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। उन्होने निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की है।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।*