पथरदेवा, सलेमपुर एवं भाटपाररानी विधानसभा से 01-01 प्रत्याशियों ने अपने नाम लिए वापस
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे 16 फ़रवरी को नामांकन पत्रों के वापसी के दिन कुल 03 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम वापसी लिए गए। अब जनपद में सभी विधानसभा क्षेत्रों से 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
अब कुल 80 प्रत्याशी लडेगें चुनाव
मतदान आगामी 03 मार्च को तथा मतगणना 10 मार्च को
सर्वाधिक प्रत्याशी पथरदेवा व रुद्रपुर में तथा सबसे कम सलेमपुर विधानसभा से है चुनाव मैदान में
पथरदेवा विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी दरक्शा अली, सलेमपुर विधानसभा से रामदाहिन एवं भाटपाररानी से नूर नेशा द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस लिए गए। नाम वापसी पश्चात पथरदेवा एवं रुद्रपुर विधानसभा में 14-14, सदर एवं बरहज विधानसभा में 12-12, रामपुर कारखाना में 11, भाटपाररानी में 10 एवं सलेमपुर विधानसभा में 07 प्रत्याशी सहित कुल 80 उम्मीदवार चुनाव में सम्मिलित रहेगें। मतदान आगामी 03 मार्च को तथा मतगणना 10 मार्च को होगी।