आचार संहिता का पालन नहीं करने पर नोटिस
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आर्दश आचार संहिता का पालन नहीं किये जाने पर गुरुवार को सलेमपुर की रिटर्निंग ऑफिसर गुंजन द्विवेदी ने राजेश रावत पुत्र बनारसी निवासी ग्राम पिपरा नाजिर नगर पंचायत सलेमपुर को नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने दिनांक 08 जनवरी को विधान सभा चुनाव 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके क्रम में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लागू हो गयी है। इसके बावजूद राजेश रावत ने दिनांक 10 जनवरी को मो0 नं0-9453847208 से व्हाट्सएप के माध्यम से चुनाव से संबंधित एक, मैसेज प्रसारित किया है जो सेक्शन 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 सेक्शन 153-A IPC व एमएमसी का सीधा उल्लंघन है। रिटर्निंग आफिसर ने दो दिन के अन्दर राजेश रावत से स्पष्टीकरण देने को कहा है। नोटिस की एक प्रति भाजपा जिलाध्यक्ष को भी भेजी गई है।