पैरा-ताइक्वांडो खिलाड़ी रंजन कुमार स्वीप आइकॉन घोषित
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले में चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया संतोष राय ने जनपद देवरिया के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके पैरा ताइक्वांडो प्लेयर रंजन कुमार को स्वीप का आइकॉन घोषित किया है। रंजन कुमार आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर मतदाता आइकन रंजन कुमार ने देवरिया के समस्त मतदाताओं को 3 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु कहा। उन्होंने देवरिया की जनता से अपील की कि वैश्विक महामारी कोविड के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने मताधिकार के प्रयोग करे। इस अवसर पर देवरिया के खंड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार ,समन्वयक सामुदायिक सहभागिता डॉक्टर आलोक पांडेय, स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी,सोशल मीडिया प्रभारी शिखर शिवम त्रिपाठी,राजन पासवान आदि उपस्थित रहे।