2 जनवरी को भाजयुमो बरहज में करेगा युवा सम्मेलन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिला पंचायत सभागार देवरिया में २ जनवरी को बरहज में होने वाले युवा सम्मेलन और 4 जनवरी से चलने वाले युवा सम्पर्क अभियान के तैयारी के सन्दर्भ में बैठक हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रताप मल्ल ने कहा कि संगठन द्वारा जिला युवा सम्मेलन के लिये 2 जनवरी की तिथि निर्धारित किया गया है।यह युवा सम्मेलन सफल हो इसके लिये जिले के पदाधिकारियों को विधानसभावार जिम्मेदारी दे दी गयी है।ये सभी पदाधिकारी कल तक मंडलो की बैठक करके युवा सम्मेलन में सभी मंडलो से कम से कम 200-300 युवा पहुचे इसके लिये योजना रचना बना ले।युवा सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजयुमो,सांसद अनुराग ठाकुर अथवा प्रदेश उपाध्यक्ष,विधायक पंकज सिंह जी आ सकते है। पार्टी द्वारा तय हुआ है कि 4 जनवरी से 25 जनवरी तक युवाओं से सम्पर्क करने का अभियान चलाना है,मंडलो की बैठक में शक्ति केन्द्र सह सम्पर्क करने के लिये टोली की भी रचना कर ले ताकि सम्पर्क अभियान के तहत हर बूथ पर हर युवा से सम्पर्क किया जा सके और सरकार की उपलब्धियों को बताया जा सके।भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से शहरी और ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही राज्य की योगी सरकार भी अपनी भागीदारी निभा रही हैं। भाजपा सरकार की ओर से युवाओं को अपना काम-धंधा, उद्योग, व्यवसाय खोलने के लिए सहायता प्रदान की जा रही है।
बैठक में भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,भाजयुमो जिलामहामंत्री दिलीप सिंह,भाजयुमो जिलामहामंत्री अश्विनी पाण्डेय,अनुपम सिंह, सुधांशु रंजन मिश्र, अभिमन्यु सिंह ,जितेंद्र जायसवाल, शैलेश सहाय कुशवाहा ,रंजीत सिंह विशेन, मदन उपाध्याय ,जयदीप मणि, मनीष विश्वकर्मा ,प्रशांत कुमार तिवारी, अजीत भारती, अंकित मणि ,तुषार मिश्र, संतोष सिंह उपस्थित रहे।