देवरिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा शातिर चोरो के गिरोह का भंडाफोड़ 4अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया:(उ0प्र0) देवरिया जिले मे प्रभारी एसओजी देवरिया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराही की संयुक्त टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर पिपरपाती छोटी पुलिया के पास से 4 अभियुक्तों क्रमशःविशाल पुत्र लक्ष्मी शाह निवासी-बांसपार थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, गुच्चू राजभर उर्फ उपेन्द्र राजभर पुत्र बाबूराम राजभर निवासी-घटैला गाजी थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, विकास बांसफोर उर्फ रसगुल्ला पुत्र श्रवण बांसफोर निवासी-रामगुलाम टोला थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, विवेक दिक्षित पुत्र चन्द्रकेतु दिक्षित निवासी-सिरसिया दिक्षित थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल 47 हजार रूपये एवं लगभग 1 लाख 50 हजार के जेवरात क्रमशः 15 जोड़ी पायल सफेद धातु, 4 अदद हार पीली धातु आर्टिफिशियल, 20 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 1 अदद चेन पीली धातु आर्टिफिशियल, 1 जोड़ी टप्स पीली धातु, 1 जोड़ी बाली पीली धातु आर्टिफिशियल, 20 सिक्का चांदी, 1 जोड़ी झुमका पीली धातु, 1 अदद लाइसेंसी पिस्टल व 1 मोटरसाइकिल बुलेट वाहन संख्या यूपी.52.एवाई.5843 बरामद किया गया। बरामद बरामदगी के संबन्ध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा दिनांक 20.12.2021 को देवरिया शहर में ज्वैलर्स की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी किया गया था तथा दिनांक 21.09.2021 को ग्राम बरईपुर लाला के एक घर से जेवरात चोरी किया गया था। इसके अतिरिक्त हम लोगों द्वारा दिनांक 23.08.2019 को ग्राम वरूआडीह स्थित मुर्गी फार्म से बरामद पिस्टल को चोरी किया गया था। जिसमें से हम लोगों द्वारा कुछ जेवरात को बेच कर व चोरी के नगद रूपयों से बरामद बुलेट मोटरसाइकिल को खरीदा गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद माल को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से चोरी के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-809/2021 धारा-457,380 भादंसं, थाना रामपुर कारखाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-224/2021 धारा-457,380 भादंसं, थाना बरियारपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-702/19 धारा-457,380 भादंसं का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.विशाल पुत्र लक्ष्मी शाह निवासी-बांसपार थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया,
2.गुच्चू राजभर उर्फ उपेन्द्र राजभर पुत्र बाबूराम राजभर निवासी-घटैला गाजी थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया,
3.विकास बांसफोर उर्फ रसगुल्ला पुत्र श्रवण बांसफोर निवासी-रामगुलाम टोला थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया,
4.विवेक दिक्षित पुत्र चन्द्रकेतु दिक्षित निवासी-सिरसिया दिक्षित थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया
बरामदगी का विवरणः-
1.कुल 47 हजार रूपये
2.पायल सफेद धातु 15 जोड़ी,
3.हार पीली धातु आर्टिफिशियल 4 अदद,
4.सफेद धातु 20 जोड़ी बिछिया,
5.पीली धातु आर्टिफिशियल 01 अदद चेन,
6.पीली धातु 01 जोड़ी टप्स,
7.पीली धातु आर्टिफिशियल 01 जोड़ी बाली,
8.सिक्का चांदी 20 अदद,
9.पीली धातु 01 जोड़ी झुमका,
10.एक अदद लाइसेंसी पिस्टल
11.चोरी के रूपायों से खरीदी गयी मोटरसाइकिल बुलेट वाहन संख्या यूपी.52.एवाई.5843
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः
1़.प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह थाना कोतवाली देवरिया,
2.उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभारी एसओजी देवरिया,
3़.उ0नि0 गोपाल प्रसाद एसओजी देवरिया,
4.उ0नि0 जयशंकर मिश्रा थाना कोतवाली देवरिया,
5.उ0नि0 केशव राम थाना कोतवाली देवरिया,
6.उ0नि0 विनय सिंह थाना कोतवाली देवरिया,
7.मु0आ0 योगेन्द्र कुमार एसओजी देवरिया,
8.मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी देवरिया,
9.कां0 दिव्यशंकर राय एसओजी देवरिया,
10.कां0 सुदामा यादव एसओजी देवरिया,
11.कां0 अनिल कुमार थाना कोतवाली देवरिया
12.कां0 राकेश कुमार थाना कोतवाली देवरिया
13.कां0 रितेश सोनकर थाना कोतवाली देवरिया
14.कां0 विनय प्रताप थाना कोतवाली देवरिया
15.कां0 दीपक कुमार थाना कोतवाली देवरिया