पिता से मिलने आ रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे पिता से मिलने जिला मुख्यालय आ रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। किशोर की मौत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। किशोर पांच बहनों का एकलौता भाई था।
मईल थाना क्षेत्र के इसारु गांव के रहने वाले मोहन राजभर जिला मुख्यालय पर नवीन सब्जी मंडी के पास आर.के.फ्रूट कम्पनी में कार्य करते हैं। उनका परिवार गांव पर रहता है। उनका बेटा राजेश राजभर (13) सोमवार को उनसे मिलने के लिए अकेले जिला मुख्यालय पर बस से आया। वह जेल के समीप गाड़ी से उतर कर पैदल अपने पिता के दुकान पर जा रहा था। देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर जिला कारागार के समीप ही पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने पीछे से रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जेल चौकी पर तैनात कांस्टेबल दीपक तिवारी व विजय कन्नौजिया मौके पर पहुँचे। बालक की मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। बहन पुष्पा,दुर्गा,देवंती, आंसू व दुर्गा का रो रो कर बुरा हाल है। मां सुगंधी देवी व पिता मोहन रोते रोते बदहवास हो जा रहे थे।