चोरी की पम्पिंग सेट समेत चार गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व प्रभारी चोैकी जेल रोड मय हमराही सोनूघाट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम चकसराय बदलदास के पास से 01 मोटरसाइकिल व 01 पम्पिंग सेट मय ट्राली के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.विशम्भर निषाद पुत्र नगीना निषाद निवासी-चकसराय बदलदास थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, 02.सिकन्दर प्रसाद पुत्र रमावन प्रसाद निवासी-पंसरही थाना-बरियारपुर जनपद-देवरिया, 03.विक्रम चौहान पुत्र संदीप चौहान निवासी-सुविखर थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया, 04.शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामकेवल प्रसाद निवासी-सुविखर थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया, बताया गया।
पुलिस टीम द्वारा बरामद 01 मोटरसाइकिल व 01 पम्पिंग सेट मय ट्राली के संबन्ध में अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त पम्पिंग सेट मय ट्राली को दिनांक 20.12.2021 को ग्राम परसिया मिसकारी से चोरी किया गया था, जिसमें हम लोगों द्वारा मिलकर मोटरसाइकिल की मदद से पम्पिंग सेट मय ट्राली को चोरी किया गया था। उक्त चोरी के संबन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-810/2021 धारा-379 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है। पुलिस टीम द्वारा बरामद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व पम्पिंग सेट मय ट्राली को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से थाना कोतवाली पर चोरी के संबन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-810/2021 धारा-379 भादंसं का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
01.विशम्भर निषाद पुत्र नगीना निषाद निवासी-चकसराय बदलदास थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया,
02.सिकन्दर प्रसाद पुत्र रमावन प्रसाद निवासी-पंसरही थाना-बरियारपुर जनपद-देवरिया।
03.विक्रम चौहान पुत्र संदीप चौहान निवासी-सुविखर थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया,
04.शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामकेवल प्रसाद निवासी-सुविखर थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया,
*बरामदगी का विवरणः-*
01.घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,
02.चोरी की 01 पम्पिंग सेट मय ट्राली
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
01.प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह थाना कोतवाली, देवरिया,
02.उ0नि0 अनिल कुमार प्रभारी चोैकी जेल रोड थाना कोतवाली देवरिया,
03.कां0 संजय यादव, थाना कोतवाली
04.कां0 दीपक तिवारी थाना कोतवाली
05.कां0 अजय यादव थाना कोतवाली