जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने का चर्चा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ(UPCLDF) के चेयरमैन ,पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा वीरेन्द्र कुमार तिवारी के देवरिया पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर बुके,अंग वस्त्र दे और माला पहना स्वागत किया।इसके बाद वीरेंद्र कुमार तिवारी ने पार्टी द्वारा आज से पूरे प्रदेश में चलाये जाने वाली जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओ से चर्चा करते हुये कहा कि जन विश्वास यात्रा के माध्यम से सरकार द्वारा पांच वर्षों में किये गये कार्यो को आम जन तक पहुचाना है।यह जन विश्वास यात्रा आज बलिया से शुरू हो गयी है जो 23 दिसम्बर को देवरिया पहुचेगी और 25 दिसम्बर तक सभी विधानसभाओं का भ्रमण करेगी।इस यात्रा के स्वागत और सभा का स्थान पार्टी द्वारा तय किया जा चुका है,इन स्थानों पर भारी संख्या में लोग पहुचे इसके लिये सभी कार्यकर्ता लोगो से सम्पर्क करके यात्रा में शामिल होने का आग्रह करते रहे।आज भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश से माफिया का अंत हो चुका है।माफिया या तो मार दिये गये अथवा जेल के अंदर है।बुलडोजर लगाकर माफियाओं की काली संपत्ति को गिराने का काम भाजपा की सरकार में हो रहा है।प्रदेश के अंदर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे,गंगा एक्सप्रेस वे जैसी सड़को का निर्माण हो रहा है।भाजपा की सरकार में राम मंदिर बन रहा है तो काशी कॉरिडोर बन चुका है।पूरे प्रदेश में मेडिकल कालेज का जाल बिछाया जा रहा है ताकि गरीबो को अच्छा इलाज मिल सके।गरीबों को मुफ्त दवाई,मुफ्त पढ़ाई,मुफ्त राशन,मुफ्त इलाज देने का काम भाजपा की मोदी और योगी सरकार कर रही है।जन-जन के मन मे भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ गया है इसलिये विरोधी दल जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे,इसमे हम सभी को विपक्षी दलों को कामयाब नही होने देना है।जन-जन ने यह ठान लिया है कि उत्तर प्रदेश में पुनः एक बार भाजपा की सरकार बनानी है।इसलिये हम सभी लोगो से बराबर सम्पर्क में बने रहे।भाजपा की डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यो से आज यूपी हर क्षेत्र में नम्बर एक बन रहा है।इसलिये जन विश्वास यात्रा के माध्यम से भाजपा के नेता जनता के बीच बने विश्वास को और मजबूत करने का काम करेंगे।
इस दौरान अम्बिकेश पाण्डेय,रामदास मिश्रा, अमित वाजपेयी,एन.डी. तिवारी,संजय श्रीवास्तव,तेजबहादुर पाल,राहुल कुमार,राजन मल्ल,संजू सोनी,दिनेश गुप्ता,गोविन्द चौरसिया आदि रहे।